दिसंबर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
चमोली। जनपद में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए दिसंबर, जनवरी तथा फरवरी महीने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चरणों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजीव शर्मा और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ड़ एमएस खाती ने बताया कि क्षेत्रीय एएनएम द्वारा बुधवार, शनिवार एवं रविवार को छोड़कर अन्य नियत दिवस पर अपने क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर टूटे हुए बच्चों को चिह्नित किया जाएगा और उनको टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। सभी 16 वर्ष तक के टूटे हुए बच्चों को नियमित टीकाकरण सारणी के अनुसार बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका पहला चरण दिसंबर 12, 13, 15, 16, 19 ,20 और 22 को चलाया जाएगा। दूसरा चरण जनवरी में दिनांक 12, 13 ,16, 17, 19, 20 एवं 23 और तीसरा चरण फरवरी में दिनांक 13, 14, 16 ,17, 20, 21 एवं 23 को चलाया जाएगा।