अव्यवस्थाओं के बीच खेल महाकुंभ का आगाज
हरिद्वार। गैंडीखाता के होली एंजिल स्कूल में खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। लेकिन आयोजक मंडल की ओर से घोर अव्यवस्थाएं देखने को मिली। प्रतिभाग करने पहुंचे छात्रों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं दिखी। स्थायी निवास प्रमाण पत्र न होने के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। राज्य सरकार के आदेश पर हर वर्ष खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है। जिसमें पेयजल और स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाएं की जाती है। वहीं विभागीय गाइडलाइन के चलते आयोजन स्थल पर पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ा। दरअसल खेल महाकुम्भ में पंजीकरण के लिए प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना था। लेकिन 80 फीसदी छात्रों के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र न होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। न्याय पंचायत लालढांग में लगभग 30 से ज्यादा निजी और सरकारी विद्यालय हैं, जिसमें 4000 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत है। लेकिन खेल महाकुम्भ में अंडर 14, 17 आयु वर्ग के केवल 74 छात्रों का ही पंजीकरण हो सका। जिसको लेकर अविभावकों मे खासा रोष देखने को मिला। कुछ अविभावकों ने शिक्षा विभाग पर गुमराह करने और समय से तैयारी न करने, सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। खंड शिक्षाधिकारी बहादराबाद स्वराज तोमर ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के आधार पर ही खेल महाकुंभ में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। स्थानीय छात्रों के हित में स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है।