खेल मंत्री आर्या ने किया जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ
नई टिहरी। जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ की मदद से प्लेटफार्म देने का काम कर रही है। आज शिक्षा के समान ही खेल का महत्व बढ़ा है। खेल में प्रतिभा साबित कर युवा मान-सम्मान पा सकते हैं। कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल प्रोत्साहन राशि का प्रोविजन करने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए प्रदेश की नौकरियों में 4 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का भी प्रयास किया जा रहा है। खेल मंत्री ने युवाओं से अपील की, कि खेल के प्रति संजीदा बनें। प्रदेश में खेल मैदानों को लेकर भी सरकार प्रयास कर रही है। स्थानीय स्तर पर खेल मैदान के लिए भूमि की उपलब्धता सुनश्चित करें, खेल मैदान का निर्माण सरकार करवायेगी। टिहरी में बौराड़ी खेल मैदान पर नौ करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने के बाद भी हालात न सुधरने को लेकर डीएम टिहरी से रिपोर्ट तलब की गई है। जिस पर उचित कार्यवाही की जायेगी। खेल मंत्री से प्रिंसी व सुजल को मशाल सौंपकर खेलों का आगाज करते हुऐ 600 मीटर दौड़ को झंडी दिखाई। इस मौके पर डीएम डा सौरभ गहरवार ने कहा कि खेलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता से युवाओं के साथ ही, खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने कहा कि 75 न्याय पंचायतों के बाद ब्लाकों व अब जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों युवाओं के प्रोत्साहन के लिए विभाग पूरी तरह से तत्परता से काम कर रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री गोविंद रावत, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, संदीप रावत, अल्पसंख्यक मोर्चे के तौफीक अहमद, अबरार अहमद, असगर अली, सीडीओ मनीष कुमार, डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल, रवि सेमवाल,सीओ अस्मिता ममगाई सहित दर्जनों मौजूद रहे।