जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में दस दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर तीस नवंबर से अयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर के उपरांत खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा। शिविर में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथी खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र लाभ भी आवश्यक है। खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने पर बैटरी टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा।