धावक पदम गुसांई ने जीते दो गोल्ड और ब्रांज मेडल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : देवभूमि मास्टर्स एथेलेटिक्स एंड स्पोर्टस डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से देहरादून परेड मैदान में आयोजित 5वीं राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में पदम सिंह गुसांई ने लगातार पांचवीं बार 400 और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। यह पदक उन्होंने 45 आयु से अधिक प्रतिस्पर्धा में अपने नाम किए। इसके साथ ही 100 मी. दौड़ में ब्रांज मेडल जीता। कीर्तिनगर ब्लॉक के मठूडगांव के मूल निवासी पदम सिंह सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्त व बीएसएनएल में कार्यरत हैं। लगातार पांचवी बार स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने नाम रोशन किया। पदम सिंह का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2023 में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करना है। उनकी इस विजय पर बीएसएनएल और उनके गांव में खुशी का माहौल है।