श्रमिकों का रुका हुआ मानदेय मिलने पर स्पीकर का आभार जताया
ऋषिकेश। अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आज एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने गरीब श्रमिकों का श्रम विभाग में रुका हुआ 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय प्राप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रमिकों ने श्रम विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय ना दिये जाने व राशन किट उपलब्ध न होने पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं श्रम उपायुक्त के.के गोयल से शीघ्र समाधान की बात कही थी।इस समस्या को श्रम मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल पंजीकृत श्रमिकों को मानदेय देने के निर्देश जारी किए थे । अवगत करना है कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए श्रमिकों को लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनका मानदेय नहीं दिया गया था।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेने पर बोर्ड को निर्देशित करने के बाद तुरंत ही 1049 श्रमिकों का कौशल प्रशिक्षण मानदेय उनके खातों में डाल दिया गया है।वहीं बाकी 190 श्रमिको के खाता संख्या में कमियां होने के कारण उसे सही कर उनके खातों में भी कौशल विकास प्रशिक्षण मानदेय राशि दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है। श्रमिकों को कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय मिलने पर आज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्पगुच्छ एवं आभार पत्र भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने कहा है कि मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही थी जिसका भी संज्ञान लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का समाधान कराया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पंजीकृत सभी श्रमिकों को यथासंभव सरकार द्वारा संचालित सभी योजना का लाभ दिया जाएगा उन्होंने कहा है कि किसी भी श्रमिक के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। आभार व्यक्त करने वालों में समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव, महासचिव टीकाराम शर्मा, महेंद्र कुमार गुप्ता, गोपाल राम, अनुज कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, शशि राम सिंह, अजय कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।