श्री सिद्धबली मेला एक दिसम्बर से, पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:श्री सिद्धबली मेले का आयोजन एक दिसम्बर से किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है।
समिति अध्यक्ष जे पी ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। द्वितीय दिवस उत्तराखण्डी भजन गायक हेमा करासी द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे एवं तृतीय दिवस पर इण्डियन आईडल फेम हेमन्त बृजवासी हिन्दी भजन प्रस्तुत करेंगे। तीनों ही दिन एकादश कुंडीय यज्ञ किया जायेगा।मौके पर वार्षिक अनुष्ठान संपन्न कराने हेतु शैलेंद्र सिंह बिष्ट को मेला अध्यक्ष, रामप्रकाश व राजगौरव नौटियाल को उपाध्यक्ष, उमेश त्रिपाठी को महामंत्री, सुमन कोटनाला को मेला संयोजक, विवेक अग्रवाल को सह संयोजक, अनिल कंसल व जीत सिंह पटवाल को मेला संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा राजदीप माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, प्रमोद रावत को शोभा यात्रा समिति अध्यक्ष, सुरेश बंसल को वित्त समिति अध्यक्ष, अनिल विट्ठल को स्वागत समिति अध्यक्ष, आलोक माहेश्वरी को प्रचार समिति अध्यक्ष, रवीन्द्र सिंह नेगी को मंच व्यवस्था समिति अध्यक्ष, सन्दीप चौधरी को सुरक्षा व्यवस्था समिति अध्यक्ष और चंद्रमोहन बलूनी को शोभा यात्रा समापन समिति के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।