स्वच्छता के क्षेत्र में छठवें स्थान पर पहुंचा श्रीनगर
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल: भारत सरकार की ओर से जारी स्वच्छता की रैंकिंग में श्रीनगर को छठवां स्थान मिला है। गत वर्ष श्रीनगर की यह रेंक 84 वें स्थान पर थी। भारत सरकार की ओर से स्वच्छता की रैंकिग निर्धारित करने को लेकर श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली का सर्वेक्षण जनवरी माह में किया गया था।
स्वच्छता अभियान में श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए नगर पालिका श्रीनगर की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी का नतीजा है कि गत वर्ष 84 वें स्थान पर रहने वाले श्रीनगर ने इस बार छठवें रैंक की छलांग लगाई है। नगरपालिका श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने हर घर से कूड़ा उठाने और जैविक अजैविक कूड़ा छंटाई करने के अभियान को युद्धस्तर पर संचालित कराया। नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों और स्वास्थ्य सफाई विभाग के कर्मचारियों के अथक परिश्रम से नगरपालिका का यह अभियान सफल रहा। नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार पंवार, सभी सफाई सुपरवाइजरों और पालिका के सफाई कर्मियों तथा पर्यावरण मित्रों को विशेष रूप से बधाई भी दी। नगरपालिका के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार पंवार ने कहा कि श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली के ज्यादा कूड़ा वाले स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। सब्जी मंडी क्षेत्र के जैविक अवशेष को नगरपालिका रोजाना प्रात: एकत्र कर ट्रक से गोशाला पहुंचाती रही। उन्होंने बताया कि नगरपालिका ने पिछले दो साल में 15 लाख रुपये के कूड़े की बिक्री भी की।