श्रीनगर पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा
श्रीनगर गढ़वाल। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसआई लोकेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि 9 नवम्बर रात्रि करीब 10:15 बजे आरोपी तेजप्रकाश पुत्र लीलानंद उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम डांग श्रीनगर को 9.390 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थपलियाल भवन डांग श्रीनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। बताया कि तस्कर के पास से चार हजार रुपये नगद व एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है।