पोस्टर प्रतियोगिता में सृष्टि ने मारी बाजी
चमोली। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चमोली जिले में प्रशासन और पुलिस ने जन-जागरुकता अभियान चलाया। महाविद्यालय गोपेश्वर में भी एंटी ड्रग्स डे अभियान के अवसर कार्यक्रम आयोजित किये गये। नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़े में पुलिस द्वारा आयोजित अनलाइन पोस्टरध्पेंटिंग और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा आयोजित पोस्टरध्पेंटिंग प्रतियोगिता में सृष्टि राणा कक्षा 12वीं राइंका गमशाली छिनका प्रथम, दीक्षा नेगी कक्षा 06 देवभूमि एकेडमी द्वितीय और अनुष्का कक्षा 10 ए क्राइस्ट एकेडमी तृतीय रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता में मोनिका चन्दोला बीए प्रथम वर्ष रापीजी कालेज तलवाड़ी प्रथम, आस्था नेगी कक्षा 10 वीं उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर द्वितीय और साक्षी बर्त्वाल बीएससी राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर तृतीय रहीं।