उत्तराखंड

एसएसबी के अफसरों ने सीमा चौकियों का किया निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा और चौकियों का शुक्रवार को एसएसबी के अफसरों ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दोनों देशों के सुरक्षा जवानों को मिल जुलकर कार्य करने को कहा ताकि आपसी तालमेल बना रहे। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई-दिल्ली से कमांडेंट (अपरेशन) संजय कुमार शर्मा ने भारत-नेपाल सीमा का औचक भ्रमण किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा से संबन्धित तथा भारत-नेपाल के आपसी तालमेल व आपसी समन्वय वनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। कमांडेंट शर्मा दोपहर को सीमा चौकी बनबसा गए जहां उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने चेक पोस्ट से गुजरने वाले भारतीय व नेपाली नागरिकों की जांच संबंधी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीमा चौकी टनकपुर होते हुए सीमा स्तम्भ संख्या-810ध्2 से 812 तक 57वीं वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा निरीक्षण किया। यहां नेपाल ब्रह्मदेव एपीएफ व पुलिस के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की। इस मौके पर उपकमांडेंट सुविन्दर अंबावत, प्रभारी निरीक्षक मुस्तकीम अहमद, उपनिरीक्षक अबबल सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!