एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर
पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं वाहिनी ने भारत नेपाल सीमा चौकी क्वितड़ में बसे गांव चिमतोली में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। अध्यक्षता पशु चिकित्सक कमांडेंट ड़ एसएन सिंह ने की। इस मौके पर उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे पशुपालकों को पशुओं के रोगों के लक्षण व रोकथाम की जानकारी दी। इस दौरान सीमांत में रह रहे कुल 250 से अधिक पशुओं की जांच कर दवा वितरित की। इससे 30 से अधिक पशुपालक लाभांवित हुए। शिविर में उन्होंने ग्रामीण पशुपालकों की समस्या का निदान किया। इस अवसर पर एसएसबी के उप निरीक्षक राम लाल, मुख्य आरक्षी सूरज सिंह एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।