एसएसपी ने किया पांच युवाओं को गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने पांच युवाओं को गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो नेक नियत से, बिना किसी स्वार्थ के स्वेच्छा से किसी भी आपात कालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए आगे आता है वह गुड सेमेरिटन कहलाता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है तो घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाकर मानवता का धर्म निभाएं।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि 20 मई 2023 को दुगड्डा चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रात: करीब साढ़े तीन बजे दुगड्डा से 2 किलोमीटर आगे पौड़ी रोड़ पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया था। जिसमें चालक कुलदीप गंभीर रुप से घायल हो गया था। प्रात: 6 बजे के आस-पास कुछ स्थानीय व्यक्ति सड़क मार्ग पर जा रहे थे जिन्होंने खाई में गिरे ट्रक को देखा एवं पुलिस को सूचना देते हुये स्वयं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास गये एवं घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जो गंभीर रुप से घायल एवं उसका जीवन खतरे में था। एसएसपी ने बताया कि संदीप रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम सिम्बलचौड़ कोटद्वार, जय डबराल पुत्र स्व. भगवती प्रसाद निवासी दुगड्डा, अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी मोती बाजार दुगड्डा, दिव्यांशु पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी कमला नेहरू मार्ग दुगड्डा, आशीष शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी धनीराम बाजार दुगड्डा ने रेस्क्यू आपरेशन में पुलिस का सहयोग कर गुड सेमेरिटन की भूमिका निभाई थी। मंगलवार को एसएसपी ने संदीप रावत, जय डबराल, अमित कुमार, दिव्यांशु, आशीष को गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित किया।