एसएसपी ने जारी किया नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका देवी ने थाना कोटद्वार में विगत छ: माह से अधिक समय से लावारिस 11 वाहनों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने की कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी किया है। उन्होंने कि कहा कि मोटर साइकिल तथा स्कूटी समेत 11 वाहनों को थाना कोटद्वार में छ: माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों के निस्तारण हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित वाहन स्वामियों/फाईनेंस कम्पनियों को नोटिस के जरिये सूचित किया है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में लावारिस वाहनों को 15 दिनों के भीतर थाना कोटद्वार में निस्तारण की कार्यवाही कर लें अन्यथा संबंधित वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा।