चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे अधिकारी : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अभी से तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रुट डायवर्जन व यातायात प्लान तैयार कर लिया जाए। पार्किग स्थलों का चयन कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जाए। एसएसपी ने कहा कि यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो जीर्ण-शीर्ण व खराब हो उनकी भी मरम्मत कर ली जाए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन न करने एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध अभियान चलाकर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
जिले के अपराधों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने कहा कि थानों में विगत 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं और 1 माह से अधिक समय से लंबित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्र व सीएम पोर्टल पर मिली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। चारधाम यात्रा के रूट पर सड़क, पेयजल आदि को लेकर यदि कोई परेशानी दिखाई दे रही हो तो संबंधित महकमों से समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से भी रिपोर्ट किया जाए, ताकि समय पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू हो सके। इस संबंध में संबंधित महकमों से पत्राचार भी किया जाए। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में आने वाले गांवों का स्वयं भ्रमण कर ग्राम प्रधानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें और उन्हें अपने व आपतकालीन नंबर भी उपलब्ध कराएं जाए। एसएसपी ने बीते महीने उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर उपनिरीक्षक कैलाश कड़ाकोटी थाना रिखणीखाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जवानों के सम्मेलन में एसएसपी ने उनकी समस्याएं सुनी और संबंधितों को निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, थाना प्रभारी पौड़ी गोविंद कुमार, थाना प्रभारी लक्ष्मझूला विनोद गुंसाई, थाना प्रभारी श्रीनगर रवि सैनी सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।