नीलकंठ में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां पूरी, एसएसपी ने लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के नीलकंठ में शनिवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कहा कि यहां पर दर्शन व जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त आते हैं लिहाजा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे। शिवरात्रि के लिए मंदिर में भव्य तैयारियां की गई हैं। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस जवानों को श्रद्धालुओं के साथ सरल व्यवहार करने, यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए श्रृद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात का सुचारु संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। कहा कि दर्शन व जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराए जाए। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत श्रृद्धालुओं को लंबे रास्ते से जाने की व्यवस्था समय से प्रारम्भ करें। बताया गया कि नीलकंठ महादेव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए बैरिकेटिंग की गई है। बैरिकेटिंग के बीच पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे जो श्रृद्धालुओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ भीड़ अधिक होने पर रोकने का कार्य करेगें। श्रृद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात भी प्रभावित ना हो के लिए भी सभी मुख्य मार्गों पर अलग से पैदल मार्ग भी बनाए गए है। यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए आपात स्थिति में एंबुलेंस, दमकल, क्रेन, हिल पेट्रोल आदि वाहनों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।