कोटद्वार-पौड़ी

नशा तस्करों की संपत्ति करें कुर्क: एसएसपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:प्रभारी साइबर सेल, एएनटीएफ, सीआईयू, एएचटीयू व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के साथ समीक्षा बैठक में एसएसपी ने नशे की तस्करी करने वाले अभियुक्तों से व्यावसायिक मात्रा में नशे का सामान बरामद होने पर संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए। कहा कि नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाए और नशे के खिलाफ अभियान को लगातार जारी रखा जाए।
बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस अफसरो को नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। बताया गया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व सभी थानों द्वारा अभी तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 53 व्यक्तियों के विरुद्ध 46 अभियोग पंजीकृत किए हैं। साथ ही इसी अवधि में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 79 व्यक्तियों के विरुद्ध 78 अभियोग पंजीकृत किए हुए हैं। एसएसपी ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में अभियुक्तों से व्यावसायिक मात्रा में नारकोटिक्स मादक पदार्थ बरामद होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी संपति कुर्क करने के निर्देश दिए। साइबर सैल द्वारा जनवरी से अभी तक 51 मामलों में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों के खातों में कुल 20 लाख से अधिक की धनराशि वापस कराई।एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत अभी तक 134 भीख मांगने वाले बच्चों के दाखिले स्कूलों में कराए। जो वर्तमान में स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एसएसपी ने उनके सत्यापन के साथ-साथ बच्चों की आवश्यकता के अनुसार बैग, जूते, किताबें आदि एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!