ज्वैलरी शॉप और फाइनेंस कंपनी के ऑफिसों का डाटा अपडेट रखें : एसएसपी
एसएसपी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर संह ने थाना प्रभारियों को ज्वेलरी शॉप और फाइनेंस कंपनी के ऑफिसों का डाटा थाने में अपडेट करने व उनमें लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरे, अलार्म को प्रतिदिन चेक करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को हर फरियादी की शिकायत सुनते हुए उसका निराकरण करने को कहा। एसएसपी ने पशुओं को बाजारों, सड़कों में आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान 33 पुलिस जवानों को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एसएसपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों से समंवय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में बैठक आयोजित करने को कहा। एसएसपी ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त सक्रिय अपराधियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध गुण्डा एवं गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया। बैठक में एएसपी जया बलूनी, संचार अनूप काला, सीओ सदर पौड़ी अनुज कुमार, कोटद्वार विभव सैनी आदि शामिल रहे।