आर्चरी नार्थ जोन चैंपियनशिप में स्टेडियम कोटद्वार का दिखा जलवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीबीएससी नार्थ जोन की हरिद्वार में हुई आर्चरी नार्थ जोन चैंपियनशिप में राजकीय स्टेडियम कोटद्वार का दबदबा देखने को मिला है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीत स्टेडियम और क्षेत्र का नाम रोशन किया। नौ खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 5 से 10 नवंबर तक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित होगी।
स्टेडियम के प्रभारी और ऑर्चरी कोच संदीप डुकलान ने बताया कि हरिद्वार में 16 से 18 अक्तूबर तक शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल हरिद्वार में सीबीएसई आर्चरी नॉर्थ जोन चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई। अंडर-14 रिकर्व राउंड में हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार की खिलाड़ी निकुंज पुनिया, मानसी डुकलान, ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के सूर्या भट्ट और अंडर-19 में शिवानी नेगी ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 कंपाउड राउंड में हैरिटेज एकेडमी के नवनीत सिंह और कीर्तिका की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अंडर-17 रिकर्व राउंड में हैरिटेज एकेडमी की शिवानी नेगी, अंडर-17 कंपाउड राउंड नवनीत सिंह और कीर्तिका, अंडर–19 रिकर्व राउंड में एमकेवीएन की अनुराधा भारद्वाज ने रजत पदक जीता। अंडर-17 रिकर्व राउंड में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की चारू भट्ट, अंडर-19 कंपाउड राउंड में आरपी पब्लिक स्कूल के वंश क्षेत्री ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने स्टेडियम के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उधर, हैरिटेज एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक कर्नल कुंवर अजय सिंह (से.नि.) ने विद्यालय की तीरंदाजी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए पांचों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।