पेट्रोलियम विवि में प्रवेश आरंभ
देहरादून। यूपीईएस ने अपनी योग्यता प्रवेश परीक्षाओं यूपीईएसईएटी (इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट), यूएलएसएटी (लीगल स्टडीज एप्टीट्यूड टेस्ट) और यूपीईएसपीएटी (फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए 17 जून से 19 जून की तिथियां घोषित कर दी हैं। ये प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी और उनकी निगरानी भी ऑनलाइन ही की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जून है।
आवेदकों के पास परीक्षा के लिए दी गई तीन तिथियों में से अपनी सुविधानुसार तारीख चुनने की सहूलियत होगी और वे 1 जून से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए और उन्हें वास्तविक परीक्षा पोर्टल का अनुभव देने के लिए 4 जून से डेमो टेस्ट का विकल्प भी होगा। अंतिम परीक्षा तिथि के लिए ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और टेस्ट विंडो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। विद्यार्थी इस विंडो के बीच कभी भी लॉग इन कर सकता है और एक सीटिंग में परीक्षा दे सकता है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 24 जून 2021 तक ऑनलाइन घोषित किया जाएगा।