अस्पताल की मांग को क्रमिक अनशन शुरू

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पर्यटक स्थल और भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने अस्पताल खोलने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार ने यहां अस्पताल का नहीं खोला आंदोलन जारी रहेगा। ऊखीमठ ब्लक के त्रियुगीनारायण में 1800 से अधिक की आवादी है किंतु यहां सीजनल अस्पताल के भरोसे लोगों को रखा गया है। बीते दो साल से कोरोना संकट के चलते यह अस्पताल भी बंद पड़ा है। एएनएम तक यहां तैनात नहीं है। स्वास्थ्य सुविधा न होने से लोग बीमार होने पर बड़े संकट में आ रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ क्रमिक अनशन शुरू किया और नारेबाजी की। साथ ही रैली निकालकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल नहीं बनता है तो आंदोलन जारी रहेगा और अगले चुनाव में वोट भी नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि त्रियुगीनारायण काफी महत्वपूर्ण गांव है। साल में करीब ढाई लाख तीर्थयात्री त्रियुगीनारायण दर्शन के लिए आते हैं। सरकारों का गैर जिम्मेदाराना रवैया ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी, उप प्रधान राजेश्वरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र प्रसाद सेमवाल, सूर्यप्रसाद सेमवाल, सरपंच राजेश भट्ट, तीर्थ पुरोहित समाज अध्यक्ष भक्त दर्शन सेमवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष रजनीश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *