छात्रावास के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय डॉ.बीआर अम्बेडकर अनुसूचित जाती आवासीय बालक/बालिका छात्रावास के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों को छात्रावास में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी विनोद कुमार उनियाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित राजकीय डॉ. बी. आर. अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवसीय बालक/बालिका छात्रावास पौड़ी गढ़वाल में वर्ष 2021-22 के लिए नि:शुल्क प्रवेश आमंत्रित किये जा रहे है। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वितीय तल विकास भवन अथवा राजकीय डॉ बी. आर. अम्बेडकर बालक छात्रावास नियर पेट्रोल पम्प कोटद्वार रोड पौडी एव बालिका छात्रावास नियर डिग्री कालेज कैम्पस पौड़ी गढ़वाल से किसी भी कार्यदिवस पर नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ स्थाई निवास प्रमाण, तहसीलदार द्वारा प्रदत्त अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा प्रदत्त अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, अन्तिम शिक्षण संस्था द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र, छात्र द्वारा हाईस्कूल व विगत वर्ष में उत्तीर्ण प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संबंधी अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है।