बीएड प्रवेश प्रकिया शुरू, 18 अक्टूबर तक कराएं रजिस्टे्रशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गईं है। अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष डा. प्रवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। जो 18 अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश विवि, उत्तराखंड सरकार, एनसीटीई के मानकों के अनुसार ही किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि बीएड सत्र 2022-24 के लिए सभी प्रकार की तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली गईं हैं। 18 अक्तूबर को सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की प्रथम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। उसी दिन आपत्तियों व दावों का भी निस्तारण करते हुए 19 को पहली प्रवेश सूची को प्रकाशित करते प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा ।