कोटद्वार-पौड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिक्षकों को सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान विस अध्यक्ष ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने में मेहनत करनी चाहिए।
बलभद्रपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंस (आईएचएमएस) संस्थान में कोविड माहमारी के दौरान उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों की चुनौतियां एवं अवसर विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे 15 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से उपजी महामारी कोविड-19 से आर्थिक एवं शिक्षा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनौतियों को अवसर में तब्दील करने का हुनर भी देश के लोगों ने सीख लिया। शिक्षा, बैकिंग, उद्योग, खेल, व्यापार, चिकित्सा सहित कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां आगे बढ़ने के विकल्प न हों। कहा कि जहां चुनौती होती है वहां अवसर भी होते हैं।कोविड के बाद भारत ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर दुनिया को नेतृत्व की क्षमता का परिचय करवाया है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास का संकल्प लेकर हमें तकनीक के साथ कार्य करना होगा। यहाँ की जल विद्युत परियोजनाएं, ऑर्गेनिक खेती, पयर्टन, तीर्थाटन, साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास की कहानी लिखते हुए इस धरती को हरियाली, खुशहाली और समृद्धि की ओर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरातन सभ्यता, संस्कृति, आयुर्वेद, योग को कदापि नहीं भूलना चाहिए, यह उत्तराखण्ड की अलग पहचान है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। कार्यक्रम में इन्हीं विषयों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कांफ्रेंस में कई कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, एनसीआर, असम, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों से पहुंचे कई शिक्षकों में से 15 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी.एस नेगी, इंटरनेशनल एक्सपर्ट डा. मारिया टेरेस, डा. जोसलीन, डा. एवगेनिया ज़हारिकोवा, डा. अरुण कौशिक, डा. संजीव सक्सेना, डा. अमित कुमार और डा. रियाज़ कुरैशी सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!