शादी बारातों में पौध लगाने की परंपरा शुरू की
बागेश्वर। वृक्षप्रेमी दिनेश लोहनी ने कहा कि शादी-बारातों में पेड़ लगाने की परंपरा डालनी होगी। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को पौधे भेंट कर इस परंपरा की बकायदा शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण करने में काफी मदद मिलेगी। वृक्षप्रेमी दिनेश लोहनी ने कौसानी में प्रताप सिंह व सरस्वती देव के सुपुत्र सुशील देव के विवाह समारोह में जाकर दूल्हा-दुल्हन को माल्टा का पौधा भेंट किया और उसका रोपण कराया। उन्होंने कहा कि इससे धरती हरी-भरी होगी और पर्यावरण संतुलित रहेगा। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी दूर होगी और मौसम चक्र भी अनुकूल रहेगा। कहा कि इससे जीवन पर्यंत शादी की याद भी बनी रहेगी। लोगों ने वृक्षप्रेमी के इस अभियान का स्वागत करते हुए सराहना भी की है।