उत्तराखंड

जलभराव वाली जगहों पर पानी की निकासी बनाने के निर्देश।

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चम्पावत। टनकपुर-बनबसा में जलभराव वाली जगहों पर पानी की निकासी के लिए कदम उठाए जाएं। मानसून सत्र से पहले अधिकारियों को जलभराव वाले इलाकों में निकासी बनाने के एसडीएम ने निर्देश दिए हैं। शनिवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में मानसून से निपटने के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चा को बैठक हुई। इसमें तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि मानसून काल के दौरान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जेसीबी मशीन से पानी कि निकासी की जाएगाी। जलभराव से निजात के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि समय रहते मानसून सीजन से निपटने के लिए संबंधित विभाग तैयार रहे। यहां सीओ अविनाश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, तहसीलदार पिंकी आर्या, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, सीएमएस डघ् घनश्याम तिवारी, शारदा रेंजर महेश सिंह बिष्ट, सिंचाई विभाग एसडीओ आरके यादव, जेई वसीम जावेद अली, जीजीआईसी प्रधानाचार्य गीता चंद, पशु चिकित्सा अधिकारी विजय पाल प्रजापति, ऊर्जा निगम के एई मयंक भट्ट, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसएसआई बची सिंह बिष्ट आदि रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!