राज्य आंदोलनकारी व पूर्व प्रधानाचार्य एनडी कोटनाला नहीं रहे
कोटद्वार। राज्य आंदोलनकारी, नागरिक मंच के पूर्व संयोजक व पूर्व प्रधानाचार्य एनडी कोटनाला नहीं रहे। 82 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पुत्र के दिल्ली अवास पर सुबह 6ः00 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्ति की हैं।
स्व. कोटनाला का बुधवार को सुबह 10ः00 बजे गाड़ीघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनकी पुत्री वरिष्ठ पत्रकार अंजू कोटनाला ने बताया कि उनके पिताजी एनडी कोटनाला कुछ समय से भाई अखिलेश के दिल्ली स्थित आवास पर थे। रविवार से
उन्होंने अन्न त्याग दिया था और मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया कि स्व. एनडी कोटनाला ने उत्तराखंड आंदोलन में अपनी महत्वपूूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रदेश के गठन के बाद उन्होंने नागरिक मंच के माध्यम से समाज के लिए अनेक कार्य किए।
उनके निधन पर नागरिक मंच, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा, प्रेस क्लब कोटद्वार, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच, वरिष्ठ नागरिक संगठन, भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्ति
की हैं।