पिथौरागढ़। विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी भी सरकार के विरोध में उतर आए हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा शासन स्तर पर समझौता होने के बावजूद उनकी अनदेखी करते आ रही है। नगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा और जिला सचिव नवीन उप्रेती के नेतृत्व में कर्मचारी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्य संयोजक कैलाश पंत और संयोजक सचिव बिजेंद्र लुंठी ने कहा लंबे समय से वे पूर्व की तरह कार्मिकों को मिलने वाले एसीपी 10, 16, 26 वर्ष करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा जबकि पूर्व में शासन स्तर पर समझौता भी हुआ था। बावजूद इसके प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। कहा अब अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।