कोटद्वार-पौड़ी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माध्यमिक विद्यालयों की 21वीं राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। उद्घाटन मैच अण्डर 17 आयु वर्ग में मेजबान रुद्रप्रयाग और चमोली के बीच खेला गया। जिसमें चमोली जनपद विजेता रहा। स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का उद्घाटन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, रिन्यू पावर प्रालि बेड़ूबगड़ के प्लांट प्रमुख मकरन्द जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी एवं सेनि उप शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज खेल आजीविका का भी साधन बन गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने का आह्वान किया। उन्होंने आयोजक मण्डल को विद्यालयी खेलों की मान्यता विभिन्न नौकरियों में दिलाने के लिए कार्यवाही करने को कहा जिससे विद्यालयी खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी लाभ मिल सके। विशिष्ट अतिथि जिपं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी एवं रमेश चमोला ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे छात्रों में पढ़ाई के साथ मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता के प्रायोजक रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के प्लांट प्रमुख मकरन्द जोशी ने आयोजक मण्डल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अध्यक्ष अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। रुद्रप्रयाग विधायक एवं रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के प्लांट हेड मकरन्द जोशी का आभार व्यक्त किया। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालिकाओं की अण्डर-14, अण्डर-17 तथा अण्डर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 11 जिलों की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। हर आयु वर्ग में चार ग्रुप बनाए गए हैं। जिनमें लीग आधार पर मैच कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल एवं गंगाराम सकलानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा गणेश वन्दना, राबाइंका द्वारा स्वागत गान तथा अगस्त्य पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी तथा राबाइंका की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अण्डर-17 आयु वर्ग में मेजबान रुद्रप्रयाग तथा चमोली के बीच खेला गया। जिसे चमोली ने कांटे के मुकाबले में रुद्रप्रयाग को 34-33 से हराया। उद्घाटन मैच में नागेन्द्र कण्डारी, कुंवर सिंह राय एवं बबीता रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि राइंका कमसाल के प्रधानाचार्य मित्रानन्द मैठाणी मुख्य प्रभारी एवं शिवसिंह नेगी सह प्रभारी रहे। उद्घाटन मैच से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों एवं सभी ऑफिसियल क्रीड़ाध्यक्षों का परिचय लिया गया। इस मौके पर बुरांस हेली रिसोर्ट की एकता सिंह, जिपंस सुमन नेगी, रिन्यू पावर के पृथ्वीपाल रावत, विदिशा, राबाइंका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, प्रधानाचार्य शिवलाल आर्य, गौरी मेमोरियल के प्रधानाचार्य विजय चमोला, राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट, महामंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, स्वरूप सिंह, उम्मेद सिंह गुसाईं, ईश्वर अवस्थी, विपिन रावत, भानु प्रताप रावत, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, नवेन्दु रावत, मोहम्मद यामीन, रघुवीर खत्री, शेर मोहम्मद, पंकज जोशी, भगत गुसाईं सहित विभिन्न जनपदों से आये क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतिभागी मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!