रोटरी के संस्थापक पाल पी हैरिस की प्रतिमा का हुआ अनावरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के संस्थापक पाल पी हैरिस की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के असहाय व गरीब लोगों की मदद करना है।
कार्यक्रम का आरंभ मण्डलाध्यक्ष डी. के. शर्मा व पूर्व मण्डलाध्यक्ष भाग सिंह पन्नू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष ने कहा कि सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ ही रोटरी आगे बढ़ रही है। अब तक 18 राज्यों व 18 रोटरी मण्डल में पाल पी हैरिस की 264 मूर्ति लग चुकी हैं। मण्डलाध्यक्ष डी के शर्मा ने कहा कि पाल पी हैरिस ने 21 फरवरी 1905 को चार मित्रों के साथ मिलकर समाज को कुछ देने के लिए रोटरी क्लब की स्थापना की, जिसको आज समाज सेवा करते हुए 118 वर्ष हो चुके हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी, डीपी सिंह, अशोक अग्रवाल, अनिल भोला, शरत चन्द्र गुप्ता, वाईपी गिलरा, अमित अग्रवाल, सचिन गोयल आदि मौजूद थे।