देवी रोड में बनी रही जाम की स्थिति
नए ट्रैफिक प्लान के कारण बदहाल हुई व्यवस्था
जयंत प्रतिनिधि
कोटद्वार: पुलिस के नए ट्रैफिक प्लान के कारण देवी रोड में बुधवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह खड़े भारी वाहनों के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का दावा करने वाली पुलिस भी कहीं नजर नहीं आई।
त्योहार सीजन में आमजन को जाम से निजात दिलवाने के लिए पुलिस की ओर से शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया था। नियमों के अनुसार, नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को देवी रोड, बेलाडाट, महाविद्यालय रोड, बुद्धपार्क से होते हुए बदरीनाथ मार्ग पर आना था, लेकिन अधिकांश वाहन देवी रोड से सीधे नजीबाबाद रोड की ओर आ रहे थे। नतीजा देवी रोड पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। क्षेत्रवासी मंयक कुमार ने बताया कि जाम के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। पुलिस का ध्यान भी केवल बाजार में ही व्यवस्थाओं को बनाने पर था। जबकि, बाजार के बाहर पुलिस का ध्यान नहीं गया। संकरी सड़कों पर लग रहे जाम के कारण आम जन का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। राह चलते अधिकांश व्यक्ति खुद ही जाम खुलवाते हुए नजर आए।