स्थाई स्थान नहीं मिलने तक मुख्य बाजार में लगेगी सब्जी मण्डी
चम्पावत। प्रशासन के निर्देश पर एक सप्ताह तक गांधी मैदान के आसपास ठेले लगाने के बाद बुधवार को लघु व्यापारियों ने ठेले पूर्व की तरह मुख्य बाजार में लगाए। व्यापारियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में स्थाई स्थान नहीं मिलने तक मुख्य बाजार में ही ठेले लगाने की बात पर सहमति बनी है।
बीते दिन गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में हुए कार्यक्रम के दौरान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने लघु व्यापारियों से स्थाई जगह मिलने तक पुराने स्थान में ही ठेले लगाने की बात कही थी। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जो भी चीजें अतिक्रमण की जद में आएंगी उन्हें कोर्ट के आदेशानुसार हटाया जाएगा। बुधवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में लघु व्यापारियों की सर्वसम्मति से सब्जी मंडी की स्थाई जगह के लिए नेहरू पार्क और ईओ आवास के आसपास की जगह चयनित की गई है। निरीक्षण से पूर्व लघु व्यापारियों की पालिका के साथ बैठक प्रस्तावित है। मुख्य बाजार में ठेले वापस लगने के बाद व्यापारियों ने खुशी जताई है। बैठक में ठेला फड़ यूनियन जिला अध्यक्ष भोले शंकर, नगर अध्यक्ष शहंशाह, जिला महामंत्री मुस्तफा हसन, नगर उपाध्यक्ष सरफराज मौजूद रहे।