छड़ी महोत्सव 31 अगस्त को

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: छड़ी महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं की एक होटल के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में अध्यक्ष अनिल नेगी व सचिव राजेश जदली ने कहा कि आठवां छड़ी महोत्सव 31 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें महाराष्ट्र से आये कलाकार भाग लेंगे।कहा कि छड़ी पूजा गुरुद्वारा गोविन्द नगर में की जायेगी। तत्पश्चात छड़ी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि आठ बजे से श्री गुरु गोरखनाथ जहारवीर (महाराज) की कथा प्रारम्भ होगी। कथा का वाचन सहारनपुर से आये कथा वाचक जोगेन्दर जोशी व उनके सहयोगी करेंगे। मौके पर क्षेत्र की समस्त धार्मिक जनता से शोभा यात्रा व कथा में सम्मलित होने की अपील की गई। बैठक में मुख्य संरक्षक/संयोजक अरविन्द वर्मा, दीपक राजपूत, अजय रोहेला, राजेन्द्र जदली, गिरिश कुमार, अजय वर्मा, राधेश्याम शर्मा, मोहन ठाकुर, उमेश बिष्ट, संजय रस्तोगी, संन्दीप वर्मा, विकास आर्य, गुड्डू चौधरी और कुंवर सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *