भू माफियाओं के खिलाफ हो सक्त कार्रवाई : उपपा

Spread the love

 

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सशक्त भू कानून बनाकर भू माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को आयोजित पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य के प्रातिक संसाधनों और जमीनों पर कब्जा कराने में राष्ट्रीय दलों की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि उपपा की पहल पर अल्मोड़ा जिले के हवालबाग और चितई में गैरकानूनी ढंग से खरीदी गई जमीनें जब्त की गई हैं। कहा कि राज्य में नामी और बेनामी जमीनों पर अब भी पूंजीपतियों को कब्जा करवाने की कोशिश जारी है। इसमें स्थानीय प्रशासन और भू माफियाओं की मिलीभगत सामने आ रही है। इसका खुलासा पार्टी बहुत जल्द करेगी। पूरे प्रदेश में भू कानून लागू करने की मांग की जा रही है। मांग मानने के बजाय उन्हें ही विकास विरोधी बताया जा रहा है। इसके खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में केंद्रीय महासचिव दीवान खनी, अमीन्नुर रहमान, नारायण राम, विनोद जोशी, चिंता राम, प्रकाश उनियाल, जगदीश ममगई, सुनील, वकील अहमद, एसआर टम्टा, दलीप कुमार, राजू गिरी, बिशन दत्त सनवाल, महेश जोशी, भूपाल धपोला, दीपांशु पांडे, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *