बिना पार्किंग चल रहे वेडिंग प्वाइंटों पर हो सख्त कार्रवाई
ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने नगर क्षेत्र स्थित वेडिंग प्वाइंट में पार्किंग न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से इस तरह के वेडिंग प्वाइंट को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नगर क्षेत्र में चौराहों और व्यस्ततम मार्गों के किनारे संचालित शराब के डिपार्टमेंटल स्टोरों को भी तत्काल बंद करने की मांग की है। नगर निगम स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेता दिवंगत त्रिवेंद्र सिंह पंवार को श्रद्धांजलि दी। आंदोलनकारियों ने कहा कि त्रिवेंद्र ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान को हर आंदोलनकारी भुला नहीं सकता है। उत्तराखंड देव डोली समिति के संयोजक विद्यादत्त रतूड़ी ने कहा कि ऋषिकेश के विभिन्न मार्गों पर वेडिंग प्वाइंटों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें ज्यादातर के पास पार्किंग की सुविधा ही नहीं है, जिससे शादी व अन्य समारोहों में पहुंचने वाले लोग वाहनों को सड़क किनारे पार्क करते हैं और उन्हें हादसों का शिकार होना पड़ता है।