अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : रेखा
चमोली : पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो उस पर सख्त कार्रवाई करें।
शनिवार को गोपेश्वर पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अभियोगों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ करने के विशेष निर्देश दिये। साथ ही बाहरी लोगों का शत प्रतिशत सत्यापन पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष बल दिया। रेखा यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने पर ध्यान रखे जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, जिले के सभी थाना चौकियों प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)