आगजनी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
नई टिहरी : वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं और इससे वन संपदा के हो रहे नुकसान का देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोई भी संस्था, व्यक्ति व विभाग यदि खुले में आगजनी या पराली जलाते हुए पाय गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जनसामान्य से उनके निकट वन क्षेत्रों में फैल रही भीषण वनाग्नि की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। प्रथम दृष्टया वन क्षेत्रों में वनाग्नि का एक मुख्य कारण कृषि भूमि में खेतों की सफाई से आड़े को जलाना, वन क्षेत्र के निकट असुरक्षित ढंग से कूड़े को जलाया जाना एवं विभिन्न मार्गों पर धूम्रपान सामग्री, ज्वलनशील सामग्री में लापरवाही बरतना है। लापरवाही से आगजनी को लेकर डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदाल, ईवा पालिका व खंड विकास अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को कहा है। (एजेंसी)