चुनावी मोड में सरकारी सिस्ट, सीमाओं पर दिखने लगी सख्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकारी सिस्टम भी चुनावी मोड में आ गया है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहनों की तलाशी की जा रही है। साथ ही आमजन से भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की जा रही है। इस दौरान नगर निगम ने शहर में लगी प्रचार सामग्री को भी हटाया।
चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी सिस्टम की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन व पुलिस पूरी गंभीरता से साथ कार्य कर रही है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब न हो इसके लिए पूरी सख्ती दिखाई जा रही है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट में प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही है। दोपहिया वाहन चालकों के समस्त दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। दुगड्डा, सनेह चैक पोस्ट के साथ ही लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग पर भी पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई है। यही नहीं, उक्त स्थानों पर रात्रि के समय भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्ताव ने बताया कि चुनाव को लेकर किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव सहित अन्य स्थानों पर लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम व प्रशासन ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को भी हटाना शुरू कर दिया है। नगर क्षेत्र की दीवारों व अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पेंटिंग, होडिंग को हटा दिया गया है। इसके लिए नगर निगम व प्रशासन की विशेष टीमें गठित की गई हैं।