विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के सिखाए गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में जीआरआरसी के तत्वावधान में सोमवार से सात दिवसीय मार्शल आट्र्स एवं आत्मरक्षा शिविर आरंभ हो गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल ने कहा कि वार्षिक परीक्षा के उपरांत उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया है। इसमें 81 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर में मार्शल आट्र्स विशेषज्ञ कृष्ण कुमार सना विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर सूबेदार विक्रम लाल, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विजयपाल सिंह, शारीरिक शिक्षिका मनीषा गुसांई एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।