हड़ताल खत्म लेकिन गैस-पेट्रोल की समस्या बरकरार
हल्द्वानी। वाहन चालकों व मालिकों की हड़ताल खत्म हो गई, लेकिन हल्द्वानी में कई स्थानों पर बुधवार को भी पेट्रोल और गैस की समस्या बरकरार रही। इंडियन अयल के टैंकर तो पंपों पर पहुंच गए, लेकिन भारत पेट्रोलियम के पंपों पर शाम तक तेल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थीं। उधर, सब्जियों की पहाड़ों पर सप्लाई शुरू होने से हल्द्वानी में दाम बढ़ गए।
आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि मंगलवार तक 20 से 22 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज बुधवार को 25 से 30 रुपये किलो तक बिकी। 20 से 25 रुपये में बिकने वाला पांच किलो फूल गोभी का कट्टा 30 से 40 रुपये में बिका। इसी तरह 10 से 15 रुपये किलो में बिकने वाला टमाटर 15 से 20 रुपये किलो तक बिका। पांच किलो आलू के दाम में भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। बुधवार को हड़ताल खत्म होने के बाद मंडी से काफी मात्रा में सब्जी पर्वतीय क्षेत्रों में भेजी गई। डिमांड अधिक होने से सब्जियों के रेट कुछ ज्यादा रहे। मंडी सचिव डीएस देव ने बताया कि पहाड़ों में सप्लाई शुरू हो गई है। गुरुवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी।