छात्र महासंघ अध्यक्ष ने रोका कुलपति का रास्ता
अल्मोड़ा। छात्रों के हितों के लिए कई मांगों को लेकर एसएसजे विवि के छात्र महासंघ अध्यक्ष वरूण कपकोटी ने कुलपति का रास्ता रोक दिया। महासंघ अध्यक्ष ने विवि कुलपति कार्यालय को जाने वाले रास्ते में अपना वाहन खड़ा कर मार्ग बंद कर दिया। कहा कि लंबे समय से बागेश्वर समेत विवि के अंतर्गत तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग जा रही है, लेकिन अब तक मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने कुलपति का घेराव समेत धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। एसएसजे विवि में कुलपति की गाड़ी रोकने के बाद महासंघ अध्यक्ष व अन्य छात्र प्रशासनिक भवन पहुंचे। कुलपति कार्यालय में हंगामा काटा। समस्याओं के निराकरण की मांग की। कहा कि छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छात्र परेशान रह रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं कुलपति ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। यहां महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी, भारतेंदु कांडपाल, देवाशीष धानिक, ष्णा नेगी, शिवम पांडे, एबीवीपी परिसर अध्यक्ष रोहित सिंह, तुषार जोशी, कार्तिक जोशी, देवेश बोरा, पंकज फर्त्याल, दिव्या जोशी आदि मौजूद रहे।