छात्र-छात्राओं की माता कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कोटद्वार के प्रबंधक एवं विद्या भारती के पूर्व छात्र सुशांत गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष विद्या भारती के उत्तराखंड प्रांत के गढ़वाल संभाग के संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंग्वाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल संयुक्त रुप से किया। विद्यालय में गठित छात्र संसद में प्रधानमंत्री पद पर आकाश भंडारी, प्रधानमंत्री पद पर तमन्ना गुसाईं, सेनापति पद पर रोहित नेगी, उप सेनापति पद पर प्रिंस एवं मंत्री पद पर कार्तिकेय एवं विद्यालय के विभाग अनुशासन, स्वच्छता, चिकित्सा, खेल, पुस्तकालय, प्रतियोगिता, परस्कर, साज-सज्जा, पर्यावरण, विज्ञान, जलकल, विद्युत, कंप्यूटर, अतिथि, उद्यान एवं वाचनालय विभाग के प्रमुख एवं उपप्रमुख ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं की माताओं को 1000 रूपये की धनराशि के कमला नेहरू पुरस्कार के चेक प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन हरीश नौटियाल, रोहित बलोदी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक अनिल कोटनाला, अनिल भटनागर, प्रकाश कैंथोला, राजन कुमार, शिवराम आदि उपस्थित रहे।