राखी प्रतियोगिता में छात्रा नंदिनी रही अव्वल
राइका कोटद्वार में आयोजित की गई राखी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षुओं की ओर से राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में निष्प्रयोज्य सामग्री से राखी तैयार करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में छात्रा नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को बीएड प्रशिक्षुओं की ओर से विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। बीएड प्रशिक्षु शिवानी प्रभा व मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को निष्प्रयोज्य सामग्री से राखी तैयार करने के तरीके सिखाए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ऊनी धागों, मोती रीबन, मौली सहित अन्य वस्तओं से सुंदर-सुंदर रखी तैयार की। वरिष्ठ प्रवक्ता डा. पद्मेश बुडकोटी ने बताया कि प्रतियोगता में कक्षा सात की छात्रा नंदिनी ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय व सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में रचनात्मक प्रतिभा उजागर होती है। इस मौके पर सीतांशु खुगशाल, गजेंद्र रावत, भारत सिंह नेगी, पूरण चंद्र धूलिया, जयकृत नेगी, संजय रावत, मनमोहन सिंह, मीनाक्षी, श्रेया रावत, काजल घिल्डियाल, प्राची बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।