विश्व विद्यालय के खिलाफ जारी छात्र संगठन का आंदोलन हुआ समाप्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री देव सुमन विवि प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के वंदे मातरम छात्र संगठन की मांग को मान लेने के बाद छात्रों ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एम डी कुशवाहा ने शनिवार देर शाम को आंदोलनरत छात्रों को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बढ़ाने, समर्थ पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर करने व छात्रों से लिए गए अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क को वापस करने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठे थे। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विवि प्रशासन ने परीक्षा तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ा दी। छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि विवि प्रशासन ने परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब परीक्षाएं एक सप्ताह बाद होंगी। वहीं समर्थ पोर्टल को भी खोल दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, अंकुश घिल्डियाल, शुभम सुयाल और पारस नेगी आदि छात्र मौजूद रहे।