छात्र संसद ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में नवीन सत्र 2022-23 के लिए नवगठित छात्र संसद को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों से अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का आह्वान किया गया।
बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक सतेंद्र सिंह रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए प्रियांशी नेगी व उप प्रधानमंत्री पद के लिए गौरव भारद्वाज, सेनापति पद के लिए आयुष सकलानी व उप सेनापति के लिए प्रिंश, संसदीय कार्यमंत्री के लिए दीपिका, छात्र न्यायाधीश के लिए लक्की रावत समेत अन्य सांसदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर सतेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सतत अध्ययन के लिए प्रेरित किया।