पौड़ी से लापता छात्र-छात्रा दिल्ली से बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के एक इंटर कालेज में अध्ययनरत लापता छात्र-छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्र-छात्रा को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
पौड़ी के एक इंटर कालेज में 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा बीते 30 सितंबर को लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें निराशा ही मिली। पुलिस ने बीते 1 अक्तूबर की शाम को छात्र के पिता और छात्रा के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल विनोद गुसांई ने मामले की जांच एसआई सोमवीर को सौंपी थी। पुलिस टीम ने छात्र के एक परिजन के घर से दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया है। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि लापता छात्र-छात्रा को दिल्ली में परिजन के घर से बरामद कर दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।