छात्रसंघ चुनाव: होने लगी जीत की गणित, 3839 पंजीकृत विद्यार्थी करेंगे मतदान
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार व भाबर में 24 को होंगे मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्र संगठनों ने जीत का जोड़ घटना शुरू कर दिया है। इस वर्ष महाविद्यालय में पंजीकृत 3839 विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज करवा दिया। छात्र संगठनों के पदाधिकारी प्रत्याशियों को जीत का मंत्र सिखा रहे हैं।
17 दिसंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 20 व 21 दिसंबर को नामांकन फार्म बिक्री व 24 दिसंबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही छात्र संगठन अपने जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुट गए थे। एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद पर अंकुर घिल्डियाल, उपाध्यक्ष पारस नेगी, सचिव अमन बिष्ट, कोषाध्यक्ष नेह सचिव अशफाक व विश्व विद्यालय प्रत्याशी के लिए दमनदीप के नाम का एलान किया गया है। जबकि, अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद के लिए मोहित नेगी, उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, सचिव प्रीतक बलूनी, कोषाध्यक्ष मेघा ध्यानी व सह सचिव पद के लिए अजय नेगी के नाम की घोषणा की गई है। छात्र संगठन व उससे जुड़े पदाधिकारी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जुट गए हैं। छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद पर अंकुश घिल्डियाल, मोहित सिंह नेगी और सन्नी बेबनी ने नामांकन पत्र भरा। उपाध्यक्ष पद पर शिखर अग्रवाल व तनु नेगी ने नामांकन किया। जबकि महासचिव पद के लिए शुभम सुयाल व अजय नेगी ने नामांकन कराया। वहीं सहसचिव पद के लिए देव, कोषाध्यक्ष पद पर मेघा ध्यानी और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर दिव्या ने नामांकन कराया। वहीं, भाबर महाविद्यालय में भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।