1 अक्टूबर को होगा छात्र संघ चुनाव
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव 2024-25 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है।
प्रो. सती ने बताया कि छात्र संघ चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, विवि छात्र संघ प्रतिनिधि के पदों पर होंगे। 23 सितम्बर को सुबह 11 बजे से अपराह्न चार बजे और 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन होंगे। 26 सितम्बर को नामांकन वापसी होगी। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसीएल हॉल में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आयोजित किया जाएगा। छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती ने बताया कि प्रत्याशी नामांकन पत्र 23 सितम्बर से चुनाव कार्यालय सीनेट हॉल से सुबह दस बजे से प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो. अतुल ध्यानी, प्रो. सीमा धवन, डॉ. आशुतोष गुप्त, डॉ. बृजेश, डॉ. नितिन सती आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)