नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाएं विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से राजकीय इंटर कालेज में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान से आए ब्रह्माकुमार भगवान ने कहा कि आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है। भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र बनता है। इसलिए वर्तमान में भौतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की भी आवश्यकता है। नैतिक शिक्षा से ही बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होगा। कहा कि जब तक जीवन में परोपकार, सेवा भाव, त्याग, उदारता सहनशीलता, धैर्यता, सत्यता व ईमानदारी आदि सद्गुण नहीं आते तब तक शिक्षा अधूरी हैं। प्रधानाध्यापक मुकेश रावत ने कहा कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकारमय है। वर्तमान में नैतिक मूल्यों की कमी के कारण समाज पतन की ओर जा रहा है। स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की बहन बी.के ज्योति ने कहा कि जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नहीं है तब तक जीवन में नैतिकता नहीं आती है। स्वयं व परमपिता परमात्मा को जानना और उसको याद करना ही आध्यात्मिकता है, इसको राजयोग भी कहते हैं। इस दौरान समस्त छात्र-छात्रा और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इस मौके पर शिक्षक पूरन चंद धुलिया, विजय, अनुज आदि मौजूद रहे।