सीयूईटी प्रवेश परीक्षा केन्द्र हल्द्वानी आवंटित करने पर भड़के छात्र
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी एवं पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केंद्र आवंटन से छात्रों में गहरा आक्रोश है। छात्रों का कहना है कि कई छात्रों ने अपने परीक्षा केंद्र पौड़ी गढ़वाल एवं देहरादून चयनित किए थे, लेकिन उन्हें जो प्रवेश पत्र निर्गत किए गए हैं उनमें परीक्षा केंद्र हल्द्वानी दर्शया गया है। कहा मनमर्जी से परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने से छात्रों को कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं।
इस संदर्भ में जय हो छात्र संगठन के कैवल्य जखमोला एवं सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि के सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की। कहा सीयूईटी का प्रवेश परीक्षा केंद्र हल्द्वानी आवंटित किए जाने से छात्र परेशान हैं। कहा गढ़वाल मंडल से हल्द्वानी की दूरी अधिक होने से छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड का एक मात्र केंद्रीय विवि श्रीनगर में स्थापित है, बावजूद यहां सीईयूटी का परीक्षा केंद्र नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द गढ़वाल विवि में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, परिहर, प्रियंका राणा, अक्षिता, अभिषेक, अमित, रक्षित, भानु, विवेक आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)